कांग्रेस के विद्याधर नगर प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के कर कमलों द्वारा एशियाड सर्कस की शुरुआत
www.daylife.page
जयपुर। एशियाड सर्कस की शुरुआत रविवार को शाम 7.30 वाले शो से विद्याधर नगर स्टेडियम में मुख्य अथिति कांग्रेस के विद्याधर नगर विधान सभा प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के कर कमलों द्वारा हुई। इस अवसर पर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि जयपुर के लोगों के मनोरंजन के लिए सर्कस काफी टाइम बाद आया है। लोग अपनी सुविधानुसार परिवार सहित यहाँ आकर सर्कस के कलकारों का होंसला बढ़ाए। श्री अग्रवाल ने सर्कस और कलाकारों का जयपुर के मेहमान कह कर सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि ये सभी लोग हमारे मेहमान हैं हम सब मिलकर इनका सम्मान करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि इनका सफल आयोजन चलता रहे।
कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने विधिवत रिबन काट कर सर्कस के प्रोग्राम का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर एशियाड सर्कस के मालिक, कलाकार एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे। तत्तपश्चात मुख्य अथिति ने सर्कस देखने का आनंद लिया और कलाकारों की कला को सराहा। सर्कस के शुभारंभ अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम दुल्हन सा सजा हुआ था, चरों ओर लोग परिवार सहित नज़र आ रहे थे। शायद सभी को इंतजार था इस मनोरंजन के लम्हे का।
शुभारम्भ अवसर से पूर्व दोपहर में यहाँ मीडियाकर्मियों के लिए संवाददाता सम्मलेन भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिष्ठित मीडिया के लोगों ने शिरकत की।
इस अवसर पर सर्कस के संचालक ने उपस्थित संवाददताओं की बीच कहा कि हमारा सर्कस दर्शकों को बोर नहीं होने देती। सर्कस में एक के बाद एक हैरतअंगेज खेल एवं करतब उपस्थित लोगों को तालियां बजाने एवं हंसने हँसाने पर मजबूर कर देते हैं। एशियाड सर्कस में एयरकूल्ड बैठने की व्यवस्था है जिसमें गर्मी से राहत के साथ हर आइटम को आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर दर्शक आनंदपूर्वक देखते हुए मनोरंजन करते हैं।
उन्होंने कहा कि सर्कस में तराशे हुए कलाकारों द्वारा जमीन से 60 फिट हवाई झूला, रिंग डांस, फायर डांस, कलाकारों द्वारा स्टाइल से चलाते हुए साइकलों के करतब, छोटे-छोटे (बोने) कलाकारों की हंसी की फुहार, गोले में तीन-तीन मोटर साईकलों पर करतब दिखाते हुए कलाकार, अफ्रीकन कलाकारों द्वारा दिल छू लेने वाली जिम्नास्टिक एवं बहुत से मनोरंजक करतब जो दर्शकों की वाह वाही बटोरते हैं। हम सभी कलाकारों की टीम जयपुर के लोगों को स्वस्थ मनोरंजन देने के लिए यहाँ आये हैं।