भीलवाड़ा में स्काउट गाइड शिविर संपन्न

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित स्काउट गाइड शिविर सांगानेरी गेट स्थित संघ के प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुए। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले स्काउट गाइडों को सम्मानित किया गया। 

संघ सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि शिविर प्रभारी अशोक शर्मा,सरस्वती पारीक,शिवप्रसाद धोबी,हरीश पंवार के नेतृत्व में आयोजित शिविरों में पायनियरिंग, कैंप क्राफ्ट, शिविर कला, ध्वज शिष्टाचार इत्यादि विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालन में संगीता व्यास,सरोज शर्मा,रामनिवास शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, सर्विस रोवर स्काउट पवन बावरी, ऋषि शर्मा, विशाल प्रजापत, उमेश मेघवंशी गाइड निखत बानो, लक्ष्मी वैष्णव का विशेष सहयोग रहा।