www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (प्रशिक्षण शाखा) विद्युत सुरक्षा एंव क्षमता निर्माण कार्यशाला सहभागी तकनीकी कार्मिक एंव कनिष्ठ अभियंता को शेरी रिसोर्ट में खण्ड शाहपुरा के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें ट्रेनिंग आयोजक जयपुर जोन (ट्रेनिंग) अधिशासी अभियंता श्रीमती रंजना शर्मा, सहायक अभियंता (ट्रेनिंग) एम के शर्मा व अकाउंटेंट ऑफिसर (ई/सी) बी.एस. बासनीवाल जयपुर द्वारा सुरक्षा उपकरणो व सुरक्षा सावधानियों के प्रयोग द्वारा कार्य को सुरक्षित बनाने एंव कार्य क्षमता बढ़ाने की ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर अब्दुल अज़ीज़ लोहानी द्वारा सुश्री खुशबू देवतवाल के कार्य की प्रशंसा की गई जिस पर जयपुर से आए हुए अधिकारियों ने देवतवाल को सम्मानित किया।
इसी प्रकार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता दीपक मिश्रा, कनिष्ठ अभियन्ता राकेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह,कनिष्ठ अभियंता सुश्री अपूर्वा शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय, कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीणा, सुरेंद्र कुमार चोधरी, सिटी इंचार्ज मुकेश नटवाड़ीया, चेतन सेन, हरीश शर्मा, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, खुशबू देवतवाल, सन्तोष मेहरा,राहुल गुप्ता, धूणी लाल प्रजापति, उपखण्ड मनोहरपुर के अधीनस्थ समस्त तकनीकी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर एचटीएम के सहायक अभियंता आशीष डंगायच कनिष्ठ अभियंता सुरेश चोधरी,कनिष्ठ अभियंता श्रीमती अनुप्रिया चोधरी व उनकी टीम उपस्तिथ रही। इसी प्रकार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के राजवीर सिंह, आशीष, राजेंद्र, रूपसिंह, प्रकाश फौजी, सुभाष, दिलीप कुमावत, योगेश आदि मौजूद थे।
इसी प्रकार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विराट नगर के सहायक राजस्व अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर, कर्मचारी नेता रमेश स्वामी, महेश यादव, राजेन्द्र सिंह, पुल्कित पलसनिया, कृष्ण कुमार यादव, बंशी पुनिया आदि मौजूद थे। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राड़ावास के सहायक अभियंता राकेश जोनवाल, सहायक राजस्व अधिकारी मामराज यादव, कनिष्ठ अभियंता राजेश चोधरी कनिष्ठ अभियंता महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।