छात्राओं के लिए सदैव तत्पर रहूँगी मौजूद : निठारवाल

जाफ़र लोहानी

ww.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए पूरे पैनल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह ने शपथ ग्रहण करवाई। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रुचिका निठारवाल, उपाध्यक्ष पद पर कोमल कुमारी गुर्जर,महासचिव पद पर निकिता सारण व सयुक्त सचिव पद पर पूजा रुंडला निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। 

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष रुचिका निठारवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह पिछले 3 वर्ष से लगातार छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर सँघर्ष करती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की हर समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास करुँगी। इसके साथ ही हमेशा छात्राओं के लिए सदैव तत्पर रहूँगी। अध्यक्ष निठारवाल ने कहा कि निर्विरोध निर्वाचित कराने पर समस्त छात्राओं के साथ शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल की पत्नी सविता बेनीवाल, पार्षद इंद्राज पलसानिया, पुनीत भगेरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामवतार गुर्जर, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जयपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष द्रवेश मामोड़िया, पार्षद लालचंद जाट, महेंद्र कपूरिया समेत प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।