इलैक्ट्रॉनिक होती मोहब्बतें : डाॅ. शालिनी यादव

कविता, आर्टिकल और अन्य तरीके के लेखन लिखने वाली डाॅ. शालिनी यादव जो अंग्रेजी की प्रोफेसर और द्विभाषी कवयित्री हैं वे हमारे पेज से जुडी हैं उनके द्वारा लिखी गई प्रस्तुतियां आप तक समय-समय पर हम प्रकाशित करते रहेंगे।  पेश है उनका संक्षिप्त परिचय 

डाॅ. शालिनी यादव अंग्रेजी की प्रोफेसर और द्विभाषी कवयित्री है। उन्हें भारत, लीबिया और सऊदी अरब में विश्वविद्यालय स्तर पर सौलह साल का प्रगतिशील शिक्षण अनुभव प्राप्त है। अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संदर्भित पत्रिकाओं और संकलनों में समय समय पर डाॅ यादव के अंग्रेजी भाषा और साहित्य पर शोध लेख प्रकाशित होते रहते है। इसके अलावा अब तक वह शोध पत्रों के चार संकलन Reconnoitering Post colonial Literature (2022), Emerging Psyche of Indian Woman: A Feminist Perspective (2022), On the Wings of Life: Women Writing Womanhood (2021) संपादित कर चुकी हैं। 

उनका अगला संकलन अफ्रीकन महिलाओं के संघर्षों पर लिखे शोधपत्र का है जो जल्द ही प्रकाशित होने वाला है। अंग्रेजी भाषा और साहित्य पर उनकी तीन पुस्तकें पहले भी प्रकाशित हो चुकी है। विविध संकलनों और पत्रिकाओं में उनकी अंग्रेजी और हिन्दी मे लिखित कविताएँ और लघु कथाएं प्रकाशित होती रहती है। हाल में उन्होनें सताइस देशों के 41 बेहतरीन कवियों की अंग्रेजी कविताओं का संकलन Across the Seas (2022) सम्पादित किया है। इसके अलावा अंग्रेजी कविताओं के तीन संग्रह 'Till the End of Her Subsistence' (2013), 'Kinship With You' (2014) और 'Floating Haiku' (2015) और हिन्दी साहित्य में 'क्षितिज के उस पार' (2016) काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके है। 

सम्पादन कार्य में विशेष अभिरुचि के तहत डाॅ. यादव कई देशों की अन्तर्राष्ट्रीय ई-पत्रिकाओं के सम्पादकीय दल की सदस्य भी है वह विभिन्न अंग्रेजी साहित्य और काव्य से सम्बंधित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुहों और संगठनों से भी जुड़ी हुई है। समय समय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले काव्य पाठन महोत्सवों में भी अपनी कविताओं का पठन करती रहती है।

लेखिका : डाॅ. शालिनी यादव

जयपुर

www.daylife.page

इलैक्ट्रॉनिक होती मोहब्बतें 

पहले पहल फेसबुक पर

फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजना

फिर कोई उत्तर ना पाकर

एक मैसेज भेजना

आप मुझे पसंद हो

क्या हम दोस्त बन सकते है?


फिर फ्रैंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेने पर

सवालों की झड़ी लगाना

कहाँ हो

क्या करती हो

शादी हो गई क्या

कितने बच्चे हैं

फिर फोन नम्बर माँगना

और झट से फोन मिलाना

फोन पर बातों का सिलसिला चल पड़ना

कुछ अपनी सुनाना

कुछ उसकी सुनना

सब सपनें साझा करना

मीठे झूठ की चाशनी में डुबो कर

भ्रमित स्नेह की मिठाई परोसना

फिर धीरे धीरे दिलों का धड़कना

'कुछ कुछ' से 'बहुत कुछ' होने लगना

अकस्मात एक दिन पुछ लेना

कुछ भेजना चाहता हूँ

फिर जवाब का इंतजार किए बिना ही

एक बिना शर्ट का फोटो भेज देना

कुछ पानी की बूंदों से भींगे होंठ 

कुछ रहस्य आँखों मे गहरे समाए..


फिर पता ही नही चलता

कब कैसी तस्वीरें साझा होने लगती हैं

कब 'अनजान' से 'जान' हो जाते हैं

फेसबुक से वाट्सएप्प और इन्सटा

वाट्सएप्प से फेसबुक और इन्सटा

जितनी जल्दी पनपती हैं बेलें

मोहपाश में बांधकर

मोहब्बत की

उतनी ही शीघ्रता से सूखती हैं

मोहभंग होने पर

जब असली चेहरे सामने आते है

पर्दा झूठ से उठने लगता है

धुंधले बादल छँटने लगते है...


फिर शुमार हो जाता हैं दिनचर्या में

झगड़े और उपेक्षा

फिर एक दुसरे को नकारना

ब्लाॅक-अनब्लाॅक करना

ये आज के दौर की अल्पकालिक मोहब्बतें...!!