लम्पी वायरस पशुओं में संक्रमण को गंभीरता से ले सरकार : जाजू

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पशुओं में लम्पी वायरस के बढ़ते खतरे को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री कों पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया कि पशु की मृत्यु के बाद दूर स्थान पर गड्ढ़ा खोदकर दफनाया जाये। ट्रांसपोर्टेशन से लम्पी वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता है। जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर मंे अब तक सैकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी कर सरकार से लम्पी वायरस की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों हेतु जवाब मांगा है।