www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के प्रांतीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवानी के नेतृत्व में सैकडो श्रमिकों ने संगम इंडिया डेनिम के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगम इंडिया डेनिम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि बिना किसी कारण से श्रमिकों को सेवा से पृथक किया जा रहा है।
श्रमिक अन्य स्थान पर काम करने के लिए मजबूर हो रहे है। जो कार्य कर रहे है उनका समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाकर 12 घंटे तक नियमित रूप से कार्य करवाया जा रहा है। ओवरटाइम कर रहे श्रमिकों को ओवरटाइम का भुगतान तक नहीं दिया जा रहा है। श्रमिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद श्रम विभाग के उप श्रम आयुक्त को भी ज्ञापन दिया। इस दौरान सीटू के गणेश राम गहलोत, नरेश मराठा सहित कई श्रमिक उपस्थित थे।