महापौर मुनेश गुर्जर ने निगम कार्यालय में किया 51 किलो दुग्ध अभिषेक


www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज कार्यालय में हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीणा द्वारा 51 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक किया गया। नगर निगम हैरिटेज कार्यालय में ऋणहर्ता गणेश जी मंदिर में आचार्य अश्वनी कुमार चतुर्वेदी और महंत अभिश्री गौतम के सानिध्य में हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त विश्राम मीणा जी द्वारा 51 किलो दूध का दुग्ध अभिषेक किया।