www.daylife.page
भीलवाड़ा। एलन कैरियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिये आयोजित की जाने वाली परीक्षा एलन टैलेंटेक्स 2023 की घोषणा एलन इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकारवार्ता में सेन्टर हेड अंकुर पोरवाल, राहुल कोठारी, एम शक्ति सिंह चैहान द्वारा की गई। इस अवसर पर पोस्टर एवं बुकलेट का विमोचन किया गया। पोरवाल ने बताया कि परीक्षा 09 से 16 अक्टूबर के मध्य जोन वाइज होगी। जिसमें कक्षा 05 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेगें। नैशनल व स्टेट रैंक के आधार पर विद्यार्थियो को 250 करोड़ रूपये तक की छात्रवृति दी जायेगी। साथ ही 1.25 करोड के नगद पुरस्कार दिये जायेगे। परीक्षा में भाग लेने के लिये आनलाईन फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।