हिंगड विभाग संयोजक व मंडोवरा जिला संयोजक नियुक्त

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग बांरा में सम्पन्न हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल अकान्त, प्रान्त मंत्री गुंजन झाला व प्रान्त उपाध्यक्ष पियूष भदविया ने सत्र 2022-23 के लिए भीलवाड़ा विभाग संयोजक रौनक हिंगड  को पुनः नियुक्त किया। वही जिला प्रमुख दिनेश शर्मा व जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा को बनाया गया।