पांच दिन पहले पेयजल लाईन ठीक करके चले गये कार्मिक
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय तेली दरवाजा रोड से मुगल सिंधी मौहल्ला जाने वाले रास्ते पर नेहरू पार्क की चारदीवारी के नजदीक टूटी पेयजल लाईन को सुधारने के बाद जलदाय विभाग गहरे गढ्ढे काे ही भरना भूल गया है। पीएचईडी की लापरवाही इससे साफ परिलक्षित होती है।
बताया जा रहा है कि विगत दिनों बारिश के बाद सड़क के नीचे करीब चार पांच फुट दबी पेयजल लाईन के फटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुयी है। विभाग के कार्मिकों ने कम संसाधन होने के बावजूद इसे बमुश्किल ठीक तो कर दिया लेकिन सड़क के बीच करीब तीन फुट चौड़ा व पांच फुट लम्बा गहरा गढ्ढा आज भी खुला ही पड़ा है। इससे आसपास मौहल्ले में जाने वाले लोगों व वाहन चालकों के चोटिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों का कहना है कि विभाग एक तो समय पर क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को ठीक नहीं करता है और यदि ठीक कर भी देता है तो सड़क खोदने के बाद इसे भरा नहीं जाता है।