वरिष्ठ नागरिकों के कराई जायेगी ट्रेन एवं हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की और से ट्रेन एवं हवाई जहाज के माध्यम से निशुल्क यात्रा करवाई जायेगी। जिसके लिये आवेदन 10 जुलाई तक कर सकते है। यात्रा देश के निम्न तिर्थस्थलों के लिये करवाई जायेगी जिनमें रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी- अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकाता) कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ, वेलंकनी चर्च (तमिलनाडु) इत्यादि प्रमुख है। 

यह यात्रा रेल द्वारा करवाई जायेगी। वही पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल) की तीर्थ यात्रा हवाई जहाज के माध्यम से करवाई जायेगी। राज्य में रेल यात्रा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर से प्रस्थान करेंगी।