सांभर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय कटला बाजार स्थित उम्मेद टाउन हॉल में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक हुयी। इस मौके पर सौंपी गयी जिम्मेदारी के लिये नियुक्त पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। दीप प्रज्जवलन किया गया। वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा ने अवगत कराया कि सभा में नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी ने कांग्रेस काे जमकर कोसा व कुशासन की पोल खोली। पूर्व मण्डल अध्यक्ष वर्धमान काला की ओर से राजनीति के प्रस्ताव का वाचन किया गया। 

सभा का संचालन पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार सांभरिया की तरफ से किया गया। मंच से वरिष्ठ महामंत्री नन्दकिशोर कुमावत ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने की बात कही तथा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुये अभी से इसकी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस मोके पर अंकित चेची, रतन राजोरा, भाजयुमो अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश माली, विजय व्यास, रामावतार मालाकार सहित अनेक मौजूद रहे।