मनोहरपुर ग्राम विकास अधिकारियों को बकाया देनदारी निपटाने के दिए निर्देश

शाहपुरा एसडीएम ने की जनसुनवाई

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पंचायत समिति में दोपहर बाद एसडीएम मनमोहन मीणा ने जनसुनवाई की। इस दौरान मनोहरपुर कस्बे वासियों ने इन दिनों आए दिन हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए मांग की। वही देवन ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र जाट ने जन सुनवाई के लिए सभी सरपंचों को भविष्य में सूचित करने, सड़क के दोनों साइड अनावश्यक पेड़ पौधे को व  घास पूस को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश देने की मांग की। 

टोडी  सरपंच ओम प्रकाश जाट ने पंचायत की भूमि पर बिजली निगम द्वारा खींचे गए 11000 केवी लाइन को हटाने की गुहार की। सरपंच ओमप्रकाश जाट ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन स्वीकृत है। इसके लिए ग्राम पंचायत ने 10 एयर भूमि आवंटित कर रखी है। लेकिन 11000 केवी हाईटेंशन बिजली की लाइन होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू नहीं हुआ। अमरसर के ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर सिंह ने ड्रोन कैमरे से हुए सर्वे में गड़बड़ी को ठीक कराने की बात रखी। खोजावाला गांव के अजय वर्मा सहित कई लोगों ने गांव की मुख्य सड़क मे कटाव लगने से आवागमन में हो रही बाधा को सही करने की बात रखी। 

इस पर एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए। मनोहरपुर पंचायत का बकाया भुगतान करने की रखी मांग इस अवसर पर मनोहरपुर ग्राम पंचायत में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की ठेकेदारों ने बताया कि मनोहरपुर नगर पालिका बनने से भुगतान में समस्या आएगी जब तक चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को चार्ज नहीं मिले तब तक भुगतान हो सकता है। इस पर विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा ने मनोहरपुर की ग्राम विकास अधिकारी रामधन जलूथरिया को शीघ्र ही पंचायत का बकाया देनदारी निपटाने के निर्देश दिए। वही वार्ड पंच प्रीतम सोनी, अनीता कंसोटिया, सलीम खा, मोहनलाल संतका आदि ने पूर्व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संपूर्ण चार्ज नहीं देने पर आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस पर विकास अधिकारी ने पूर्व ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देकर शीघ्र चार्ज देने का निर्देश दिया। 

जनसुनवाई में शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान मंजू शर्मा, तहसीलदार, विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा, सीबीईओ गेंदालाल रेगर, ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल सांमरिया, रामधन जलुरिया बृजेंद्र शर्मा, ईश्वर सिंह, महेश बालोटीया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।