मुनि श्री पारस कुमार का प्रज्ञा भारती में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। तेरापंथ संघ के प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि पारस कुमार एवं मुनि शान्तिप्रिय स्वामी का चातुर्मासिक मंगलप्रवेश महावीर कॉलोनी स्थित प्रज्ञाभारती भवन में प्रातः  9.10 बजे हुआ। मीडिया प्रभारी धर्मेन्द कोठारी ने बताया कि तेरापंथ सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया ने इस अवसर पर सभी का हार्दिक स्वागत किया। वही उपासक सुरेश बोरदिया ने तपस्वी मुनि पारस कुमार का जीवन परिचय दिया। युवक परिषद अध्यक्ष कमलेश सिरोहिया,टीपीएफ अध्यक्ष राकेश सुतरिया,महिला मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल, अणुव्रत समिति अध्यक्षा आनंदबाला टोडरवाल, प्रज्ञा भारती मंत्री अनिल चैरड़िया ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन तेरापंथ सभा मंत्री योगेश चण्डालिया ने किया।