चंदनबाला महिला मंडल ने की गौ सेवा

प्रकाश जैन चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। स्माइल फाऊंडेशन के सहयोग से चंदनबाला महिला मंडल अंबेश द्वारा सुवाणा कस्बे स्थित श्रीमातेश्वरी गौसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला में गायों को गुड़  एवं पशु आहार खिलाया। संस्था की अध्यक्षा कमला चोधरी ने इस दौरान सदस्याओं को गौ माता की सेवा करने के फायदे बतायें। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्षा सरिता नाबेडा, मंत्री ज्योति सूर्या, संयुक्त मेवाड़ महिला मंडल महामंत्री प्रमिला सूर्या ,निर्मला सिंघवी, अदिति सेठिया, पिंकी सिसोदिया, उर्मिला बागरेचा, गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन, गोपालक नंदा भील, देउ कीर, कमला भील सहित कई उपस्थित थे।