कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। कनाडा में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के एक कबूतरबाज ने भीलवाड़ा, राजसमन्द, चित्तौडगढ व मध्यप्रदेश के दो दर्जन से अधिक युवकों से लाखो रूपयो की ठगी कर फरार हो गया। ठगी के शिकार युवकों ने मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू से भेंट कर कार्यवाही की मांगी की। 

जानकारी के अनुसार लगभग 10 महिने पहले शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित होटल लैण्डमार्क में पंजाब के पटियाला जिले के बीर बहादुरगढ निवासी श्याम सिंह पुत्र रोशन लाल ने होटल में कमरा लेकर दो दर्जन से अधिक युवाओं को कनाडा में हाउस किपिंग की अच्छी नौकरी दिलाने के बदले में प्रत्येक से 80-80 हजार रूपये ले लिये। और कहा कि उनके पासपोर्ट, विजा एवं मेडिकल रिपोर्ट बनाकर तीन महिने बाद विदेश नौकरी के लिये भेज देगें। आरोपी ने 16 जून को सभी युवको को दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरूद्वारे बुलाया। जहा कहा कि आज शनिवार है। कनाडा दूतावास में अवकाश है। मेडिकल नही हो पायेगा। 

सोमवार तक मेडिकल होगा। तब तक आप सभी लोग यही रूके। सोमवार से लेकर शनिवार तक उसका वही गुरूद्वारे में ही इंतजार किया मगर वह नहीं आया और उसने अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया। सभी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने के साथ ही सभी युवक मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराने भीलवाड़ा एसपी के पास पहुंचें। ठगी के शिकार हुए भीलवाड़ा के रेडवास निवासी भैरू लाल जाट, सत्यनारायण जाट, उमेश सिंह चैधरी, शोभाराम जाट, लोकेन्द्र सिंह, चावण्ड सिंह, दिपक सिंह, भगवान बलाई, जितेन्द्र सिंह, सुनिल सारस्वत, महावीर शर्मा, सोहन लाल तेली रायला, पितास निवासी श्याम गोस्वामी, सौपूरा निवासी रामलाल जाट, राहुल जाट, चेतन जाट, मुकेश जाट, बडला निवासी विनोद जाट, दुर्गा लाल बलाई, जाटो का नोहरा जावल निवासी सुरेश जाट, बनका खेडा निवासी हर्षित शर्मा, चित्तौडगढ के भाटखेडा निवासी भैरू सिंह, बादरवाड़ा निवासी पिन्टू सिंह, सिंहपुर निवासी नरपत सिंह, राजसमन्द के कोलपुरा निवासी शक्ति सिंह, भैरूदास व भोपाल एमपी निवासी शिवकुमार गिरी प्रमुख है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।