www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एंव भीलवाड़ा शहर महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का समापन समारोह पूर्वक किया गया। महामंत्री मधु लोढ़ा जानकारी साझा करते हुए बताया कि आचार्य राम लाल मा. सा. की पर्याय ज्येष्ठा सुभद्रा श्रीजी मा.सा. शासन दीपिका समिक्ष्णा श्री जी मा सा एंव रूपयशा मा सा के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय शिविर समापन कार्यक्रम का आगाज मंगलाचरण से अरुणा पोखरना व रीना सिसोदिया ने किया।
स्वागत गीत मंत्री मधु लोढ़ा ज्योति कोठरी, जयश्री सिसोदिया, सुनीता बागचार, अर्पिता खमेसरा ने किया। शिविर समापन में श्री संघ के मार्गदर्शक राम सिंह चैधरी व नाथू लाल छाजेड ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर में 103 महिलाओं ने भाग लिया। समता युवा संघ के अर्पणा सिसोदिया, श्रृष्टि डांगी, किरण सेठी, अरुणा पोखरना, इंदिरा डांगी ने अपने विचार शिविर गीतिका व शिविर के महत्व के बारे में रखें।
इस अवसर पर संरक्षिका सुशीला छाजेड़, प्रेमबाई खमेसरा, उपाध्यक्ष अजब देवी लोढ़ा , ललिता पीपाड़ा, संघ मंत्री पंकज पोखरन, कोषाध्यक्ष सुनील नागौरी, नरेंद्र पीपाड़ा,प्रभुलाल वीरवाल, पारसमल कोठारी, प्रदीप सिसोदिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। नीता खटवाड़, इंदिरा खमेसरा, शकुंतला बोहरा, ललिता लोसर, रेखा पीपाड़ा, मंजू रांका, आशा मुलावत,मधु मेडतवाल, रीना सिसोदिया, सुमन कोठारी, इंदिरा डांगी, किरण सेठिया, चंचल छाजेड़, तारा छाजेड, नमिता डांगी, आजाद सुराणा, मंजू खमेसरा, सुशीला खमेसरा, स्वीटी डांगी, ललिता बरडिया, श्रद्धा कटारिया, चंद्रा कटारिया, नीतू लालानी, आशा नाहर, श्रुती रुगलेचा, शोभा सकलेचा, अलका चैधरी, मधुलिका मुलावत, तुलसीभूरा, सुशीला सांखला, इंदिरा नागौरी, सुशीला डांगी, विमला डांगी, अंकिता बाघमार, ऋषिता खमेसरा, कांता बंब, सुशीला बिलवाड़िया, रेखा पीपाड़ा,कुसुम पामेचा, रतन देवी सिसोदिया , आशा कटारिया सहित कई बहने उपस्थित थी। उपाध्यक्ष ललिता पीपाडा ने आभार व्यक्त किया।