राजस्थान विधान सभा सचिवालय के मुकेश धोबी बने वरिष्ठ प्रतिवेदक

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने विधान सभा सचिवालय की विभागीय पदोन्नती समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2022-23 की रिक्तियों के विरूद नियमित चयन के उपरान्त विधान सभा सचिवालय के पदों पर अधिकारी/कर्मचारियों को पदोन्नतियां प्रदान की है।

विधान सभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मुकेश धोबी (अ.जा.) को वरिष्ठ प्रतिवेदक एवं लोकेश कुमार कानखेडियां (अ.जा.) को निजी सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है।