भीलवाड़ा से गायत्री देवी व मंजू पोखरना सलाहकार नियुक्त

प्रकाश चपलोत जैन  

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राज्य सरकार ने जिला कारागृह एवं महिला बंदी सुधार गृह के लिए सलाहकार मंडलों का गठन करते हुए भीलवाड़ा से गंगापुर सहाडा विधायक गायत्री देवी एवं पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू पोखरना को सलाहकार नियुक्त किया है। 

श्रीमती पोखरना ने बताया कि गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बांसवाड़ा में विधायक रमिला खड़िया, कांतिलाल कटारा, भरतपुर में विधायक अमर सिंह, साहब सिंह, दौसा में विधायक गजराज खटाना, मुरली मनोहर शर्मा, अजमेर में विधायक राकेश पारीक, विधायक सुरेश टांक, अलवर में विधायक जौहरी लाल मीणा, विधायक बाबूलाल, बारां में विधायक निर्मला सहरिया, विधायक पानाचंद मेघवाल, बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन, विधायक मदन प्रजापत, चित्तौड़गढ़ में विधायक राजेंद्र बिधूड़ी, पूर्व विधायक सुरेंद्र जाड़ावत, चूरू में विधायक कृष्णा पूनियां, विधायक भंवरलाल शर्मा, धौलपुर में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक रोहित बोहरा, डूंगरपुर में विधायक गणेश घोघरा, वल्लभ राम पाटीदार, श्रीगंगानगर में विधायक जगदीश चंद्र, विधायक गुरमीत सिंह, हनुमानगढ़ में विधायक विनोद कुमार, अमित चाचाण, जयपुर में विधायक आलोक बेनीवाल, विधायक गोपाल मीणा, विधायक लक्ष्मण मीणा, विधायक रफीक खान, विधायक गंगा देवी, वेद प्रकाश सोलंकी, जैसलमेर में विधायक रूपाराम, अब्दुल्ला फकीर, सलाहकार मंडल में अजमेर में किरण अग्रवा,  इशिता शर्मा, भरतपुर में मंजेश, अंजू मित्तल, बीकानेर में कन्हैयालाल झंवर, ललित तेजस्वी, दौसा में दिनेश चंद बैरवा, जुगल किशोर मीणा, कोटा में मालती शर्मा, हिमानी संतवानी, उदयपुर में एडवोकेट संगीता नागदा और शारदा को नियुक्त किया गया।