प्रशासन गांवों के संग अभियान में 1 महीने पहले ग्रामीणों में लगाई थी गुहार
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा की धवली ग्राम पंचायत ने नहीं की अभी तक कार्यवाही। शाहपुरा उपखंड के धवली गांव स्थित वार्ड संख्या सात के ग्रामीणों ने प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर के दौरान 1 माह पूर्व जर्जर व खंडहर हवेली के गिरने से भारी जन माल को नुकसान होने की आशंका को लेकर हटाने की मांग की थी। लेकिन एक माह गुजर जाने के बावजूद भी पंचायत ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस में अंडर व जर्जर हवेली को नहीं हटाया गया तो लोग रोड जाम कर धरने पर बैठ जाएंगे।
7 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो लोग बैठेंगे धरने पर
जानकारी देते हुए धवली ग्राम पंचायत की वार्ड संख्या सात निवासी बनारसी देवी जांगिड़ पत्नी जगदीश प्रसाद जांगिड़, गुड्डी देवी, सावित्री देवी, देवी सहाय सहित कई लोगों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर के दौरान 23 जून 2022 को ग्राम पंचायत को सीताराम शर्मा के मकान के सामने व बनारसी देवी जांगिड़ के मकान के पास जर्जर व खंडहर नुमा हवेली के गिरने से भारी जानमाल को नुकसान होने की आशंका को लेकर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए शाहपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र मीणा ने 29 जून को ग्राम पंचायत को पत्र प्रेषित कर उक्त खंडार जर्जन हवेली को हटाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। बावजूद 1 माह गुजरने के अभी तक ग्राम पंचायत ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 1 सप्ताह में उक्त जर्जर अब खंडहर हवेली को नहीं हटाया तो लोग धरना देंगे व अनशन पर बैठेंगे।
क्या कहना है ग्राम विकास अधिकारी का
इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह निर्वाण का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा उक्त जर्जर व खंडहर हवेली से जानमाल का नुकसान होने की सूचना मिल चुकी है। विकास अधिकारी का पत्र भी प्राप्त हुआ है। जर्जर व खंडहर हवेली का सर्वे करवा लिया गया है। जल्द ही हवेली को गिराने के लिए मालिकान व हवेली के वारिसान के लिए आपत्ति जारी कर सात दिवस में हवेली के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।