श्रृंग ऋषि जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुखवाल समाज की और से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समाज के आराध्य देव भगवान श्रृंग ऋषि के जन्मोत्सव को लेकर तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी लोकेश तिवारी ने बताया कि महोत्सव को यादगार बनाने के लिये नारायण लाल व्यास की अध्यक्षता में श्रृंगी ऋषि महोत्सव समिति का गठन किया गया। यह महोत्सव 11 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगा। जिसके तहत पौधारोपण कार्यक्रम, दीपोत्सव कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मंगलवार को हनुमान चालिसा पाठ के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय सिखवाल महासभा,पुष्कर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजमल शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, यातायात निरीक्षक मेघना त्रिपाठी, कन्हैया लाल शर्मा, ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय,गोपाल शर्मा,एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र उपाध्याय, एडवोकेट आजाद शर्मा,योगेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में समाज के युवाओं द्वारा महात्मा गांधी चिकित्सालय की ब्लड बैंक युनिट के सहयोग से 80 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया। समिति के सचिव प्रहलाद ओझा ने बताया कि बुधवार को शहर में भगवा रैली निकाली जायेगी। साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित, देर शाम संजय कॉलोनी स्थित सुखवाल भवन में छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा।