हाजियों की जैद्दा एयरपोर्ट से वतन वापसी जारी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान प्रदेश के हाजियो की चौथी ऊड़ान 25 जुलाई 2022 को सुबह 5.20 पर सउदी एयरलाइंस से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे।

राजस्थान हज कमेटी के सिनियर मेम्बर हाजी शाहिद मोहम्मद  ने बताया कि फ्लाईट में राजस्थान के 406 हाजी थे, जिसमें जोधपुर, फलोदी, गंगापुर सिटी, कोटा जेसलमेर, झालावाड़ आदि जिलों के हाजी वापस अपने घर लौट आये है। इस मैके पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी के मेम्बर जब्बार, जावेद ईकबाल व मोहम्मद अशफाक व फज़ल कुरेशी व राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिकारी मुर्कमशाह ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हाजियों का इस्तकबाल किया।