जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। 83 बटालियन द्रुत कार्य बल/केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बटालियन कैम्पस, रामगढ़ रोड़, लालवास, जयपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वाॅ स्थापना दिवस प्रवीण कुमार सिंह, कमान्डेंट के मार्गदर्शन में बडे़ हर्शोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सुरेश सिहं पायल, द्वितीय कमान अधिकारी ने बटालियन शहीद स्मारक पर जाकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के देश सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं बटालियन क्वाटर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली।
सुरेश सिहं पायल, द्वितीय कमान अधिकारी ने बटालियन के सभी कार्मिकों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुनेहर इतिहास को याद करते हुए जवानोें के अद्यम्य साहस, देश हित में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये प्रषंसा की एवं साथ ही जवानों को देश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने में दु्रत कार्य बल के द्वारा की जा रही ड्यूटियों एवं कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से ड्यूटी का निर्वहन करने का आग्रह किया। साथ ही महोदय ने भविष्य में और अच्छा करने की रणनीति पर विचार करने तथा देश की सेवा के लिये हर समय तैयार रहने हेतु प्रेरित किया।
बटालियन स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कैम्प परिसर में पौधारोपण क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारीयों ने भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। इसके अलावा अन्तर समवाय वाॅलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता टीम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। शाम को बड़े खाने एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरेश सिहं पायल, द्वितीय कमान अधिकारी के साथ बटालियन के सभी राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।