सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन
जाफर लोहनी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के प्रतापपुरा क्रिकेट खेल मैदान में युवा प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से भामाशाह बजरंग निठारवाल के मुख्य आतिथ्य में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए आयोजक जयराम गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान डीपीसी क्रिकेट क्लब व कृष्णा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीपीसी क्रिकेट क्लब 8 विकेट से विजेता रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच संजय मीणा रहे। गौरतलब है कि आयोजक जयराम गुर्जर अंडर 17 में नेशनल खेलकर क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने प्रतापपुरा में निजी खर्च से ग्राउंड तैयार किया है और निशुल्क खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे ला रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भामाशाह बजरंग लाल निठारवाल ने कहा कि समय समय पर खेल प्रतियोगिताएं होने से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों में हर संभव मदद देने को कहा। इस दौरान राकेश सैनी, राजेश गुर्जर, कमलेश गुर्जर, महिपाल सिंह गुर्जर, जगदीश प्रसाद, रामअवतार असवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।