www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी से जुडे जिले के एक दर्जन पदाधिकारियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिये। जानकारी के अनुसार शहर के टंकी के बालाजी स्थित जिला कार्यालय में नगर विकास न्यास के पूर्व ट्रस्टी इस्लामुद्दीन शेख के नेतृत्व में पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन सिलावट, मोहम्मद फारुख मेव अनवर हुसैन देशवाली, अब्दुल अजलील, आबिद हुसैन कुरैशी, पेंटर जाकिर हुसैन मीर सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नाम अपना सामूहिक इस्तीफा जारी किया।