टक्कर से बाइक सवार महिला गिरी 40 फुट पुलिया के नीचे
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग माधोवैनी नदी पुलिया पर तेज रफ्तार मारुति कार ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर से बाइक सवार महिला 40 फुट पुलिया के नीचे जा गिरी। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई महिला को घायल अवस्था मे ग्रामीणों ने कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए निम्स हॉस्पिटल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार चंदवाजी की ओर किसी काम के लिए जा रहे थे इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार महिला टक्कर लगने से 40 फुट पुलिया के नीचे जा गिरी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में ग्रामीणों ने महिला को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार कर घायल महिला को गंभीर घायल अवस्था में निम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। टक्कर से मारुति कार मौके पर पलट गई कार पलटने से कार सवार लोगों को भी हल्की फुल्की चोटें आई। जिन का प्राथमिक उपचार करवा कर छुट्टी दे दी गई।
सूचना पाकर थाना पुलिस के एएसआई रामू सिंह मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। थाना पुलिस ने राजमार्ग से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर हाईवे को सुचारु रुप से चालू कराया इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया एवं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
गड्ढे बने हादसा के कारण
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से हादसे होते रहते हैं इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार पहले भी एनएचआई प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन एनएचआई प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है हादसे में मारुति कार की टक्कर से महिला 40 फुट पुलिया के नीचे गिरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएचआई प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं राजमार्ग में जगह-जगह हो रहे गड्ढों को सही करवाने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि माधोवैनी नदी के पास हाईवे गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसको लेकर वाहन चालकों में भी रोष व्याप्त है वाहन चालकों का कहना है कि महंगा टोल टैक्स चुकाने के बावजूद भी हमें क्षतिग्रस्त हाईवे से गुजरना पड़ता है जिससे वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर हैं।