शैलेश माथुर की रिपोर्ट सांभर में ख्वाजा साहब के दरबार में अमन चैन की दुआ मांगते दीवान साहब के शहजादे।
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती जानशीन उत्तराधिकारी दीवान सैयद ज़ैनुल आबेदीन अली खान सज्जादानशीन दरगाह हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) अजमेर शरीफ ने यहां पुरानी धानमण्डी स्थित अपने दादा बुजुर्ग हजरत ख्वाजा हिसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता (र.अ.) सांभर शरीफ के मजार पर हाजरी दी। ख्वाजा साहब के आस्ताने दरबार में अकीदत के फूल पेश किये। ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की और देश में खुशहाली, तरक्की, अमन चैन के लिए दुआ मांगी। इसके पश्चात उन्होंने सांभर के मुरीद के निजी कार्यक्रम में शिरकत की।
इस मौके पर दरगाह खादिम सैयद निसार अहमद, गयरुल हसन उस्मानी, स्थानीय वक्फ कमेटी के सदर एडवोकेट जाकिर हुसैन, चेयरमैन बालकृष्ण जांगिड़, वाइस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, मुस्तकीम खान, जावेद उर्फ मोहसिन खान, सिराजुद्दीन मंसूरी, सलाम शेख, कमरूद्दीन शेख, पार्षद सलीम मोहम्मद, शमीम खान, बाबू खान अगवान, पार्षद शकील अहमद, अमित माथुर, निसार बैग, श्यामसुंदर जोशी, सुधीर जोशी सहित अनेक मौजीज लोगों की मौजूदगी रही।