सरकारी स्कूल में ही पूरा होगा अंग्रेजी माध्यम से पढऩे का सपना
जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हर अभिभावक की इच्छा होती है उनका बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करें। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर अच्छी अंग्रेजी बोलना सीखे। आज गांव-गांव में निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल गए है लेकिन उनकी फीस अधिक होने से कई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते है। लेकिन राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुरा को अंग्रेजी माध्यम का दर्जा दिलाने पर राजपुरा वासियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व विधायक आलोक बेनीवाल का आभार जताया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुगलचंद कपूरिया ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही यह योजना बच्चों के लिए सार्थक भी साबित होगी।
नाथूलाल कपूरिया, वार्डपंच सीएम अटल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर, मालीराम यादव, मालीराम धोलीवाल, पुर्व संरपच सरिता देवी, पुर्व सरपंच ओमकार यादव, नारायण अटल, भंवरलाल यादव आदि ने बताया कि इस आदेश से गांव के गरीब बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ सकेंगे। सरकार ने अंग्रेज़ी विद्यालय की स्वीकृत दी। मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किए जाएंगे। चेतराम अटल, ग्यारसी लाल बंगाली, भैरुलाल बंगाली, मालीराम अटल, रामेश्वर जाजोरिया, नरसी भगत, छगन, लालचंद, बंशीधर बंगाली, कैलाश कपुरिया, कालूराम यादव आदि ने खुशी जताई।