जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सर्वोदय चिल्ड्रन एकेडमी मनोहरपुर हिंदी माध्यम की छात्रा प्रियांसी गोयल ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के अपना परचम लहराया। संस्था के संचालक सुरेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि विधालय का सौ प्रतिसत परिणाम रहा है। इसके अलावा वर्षा शर्मा, सोनम कुमावत ने भी 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर के संस्था का व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर सफलता प्राप्त करने वाले समस्त बालकों को विद्यालय प्रबंधन व अध्यापकों की और से बहुत-बहुत आशीर्वाद, शुभकामनाएं प्रेषित किया इस अवसर पर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओं को विद्यालय के संचालक सुरेंद्र व्यास ने उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष बेनीवाल, अध्यापक रविंद्र शर्मा, गिरीश प्रजापत, दिव्या सोनी, प्रियल सोनी, सुमैया बानो, क्षितिज व्यास, योगेश व्यास आदि मौजूद थे।