www.daylife.page
जयपुर। एलआईसी यूनिट 5 के विकास अधिकारियों द्वारा जयपुर के एक होटल में बहुत ही शानदार अभिकर्ता समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक एवं सहायक शाखा प्रबंधक ने भी अपने मार्गदर्शन एवं वक्तव्य से उपस्थित अभिकर्ताओं का ज्ञान वर्धन किया एवं आयोजन को विशालकाय बना दिया।
समारोह के विशेष अतिथि शाहनवाज खान के अनुभव और बीमा व्यवसाय को किस तरीके से अभिकर्ता बुलंदियों पर ले जा सकते हैं यह टिप्स बड़े ही सरल एवं मनोरंजनमयी तरीके से समझाए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने ध्यान लगा कर सुना एवं लिखा ताकि ये मार्गदर्शन अभिकर्ताओं को एलआईसी मार्केट में ज्यादा से ज्यादा बिजनेस दिलाने में सहायक बन सके।
समारोह में एलआईसी अभिकर्ताओं को फिल्ड में आने वाली कठिनाईयों का निवारण एवं मार्गदर्शन इस तरीके से समझाया गया कि अभिकर्ताओं का मोटिवेशन हो सके और उनमें बिजनेस ऊर्जा भरने का प्रयास रहा। अभिकर्ता समारोह में करीब 175 अभिकर्ताओं ने भाग लिया जिन्हें एलआईसी के अधिकारीयों ने भी सम्बोधित किया।