ख़्वाजा शेख शाह सैय्यद अहमद चिश्ती का वार्षिक उर्स 26 जून

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील के ग्राम अमरसर में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत ख्वाजा शेख शाह सैय्यद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना 3 दिवसीय वार्षिक उर्स 26 जून रविवार को बाद नमाज ए ईशा मिलाद शरीफ़ से प्रारम्भ होगा जो कि 28 जून मंगलवार को कूल व लंगर की रस्म के साथ विधिवत सम्पन होगा। 

दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद आबिद अली चिश्ती, फरीदी, फ़ख़री ने बताया कि 26 जून रविवार को दरगाह प्रांगण को दूल्हे की भांति आकर्षक व मनमोहक विद्युत लड़ियों व फूलों सजावट से सजाया जाएगा सजा बाद नमाज ए ईशा मिलाद शरीफ की जाएगी इसी के साथ उर्स का झंडा फहराया जाएगा इसी के साथ जायरीनों का आना शुरू हो जाएगा। 

27 जून सोमवार को बाद नमाज ए जोहर ग्राम के प्रमुख मार्गों में चद्दर का जुलूस निकलेगा इसके बाद में दरगाह में चद्दर पेश की जाएगी। रात्रि 9 बजे बाद राजस्थान प्रदेश की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी। 

28 जून मंगलवार को सुबह 10 बजे सामूहिक कव्वाल पार्टियों द्वारा कूल की रस्म की जाएगी व कूल की फ़ातेहा लगाई जाएगी तथा लंगर वितरण किया जाएगा। 

इसके बाद दस्तारबंदी की जाएगी इसी के साथ उर्स विधिवत रस्म के साथ सम्पन हो जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि हजरत ख्वाजा शेख सैयद अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह ताला की ऊँचि डूँगरी पर विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हज़रत शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के पीरो मुर्शिद (गुरुजी) हैं।