निदेशक व संयुक्त सचिव के आदेश की छह माह बाद ईओ ने नहीं की पालना
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर व फुलेरा नगरपालिका में पदस्थापित बाबूओं के ट्रांसफर ऑर्डर निकलने के छह माह बाद भी यहां के अधिशाषी अधिकारियों की ओर से इनको रिलीव नहीं किया जा रहा है। स्वायत्त शासन विभाग के निवर्तमान निदेशक व विशिष्ट सचिव दीपक नन्दी की ओर से क्रमांक-11472 दिनांक 09 नवम्बर, 2021 को आदेश जारी कर सांभर नगरपालिका में पदस्थापित कार्मिक गणेशनारायण शर्मा का ट्रांसफर कर नगरपालिका फुलेरा व फुलेरा नगरपालिका में कार्यरत बाबू रिषी बायत को सांभर नगरपालिका में ट्रांसफर कर सख्त हिदायत दी गयी थी कि आदेश की पालना सुनिश्चित करते हुये कार्मिक को मूल पद पर कार्यभार ग्रहण करावें अन्यथा उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।
इसी क्रम में स्वायत्त शासन विभाग के वर्तमान निदेशक हृदेश कुमार शर्मा की ओर से क्रमांक-2611 दिनांक 22 अप्रेल 2022 को आदेश जारी निर्देश प्रदान किये गये थे कि जिन कार्मिकों की ओर से ट्रांसफमर होने के बाद भी वे अपने मूल पदस्थापन पर जवाईन नहीं कर रहे है तो इसे विभाग के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना माना जायेगा। यदि सम्बन्धित ईओ उन्हें रिलीव नहीं करते हैं तो ऐसे में वे कार्मिक जिनका ट्रांसफर हो चुका है वे अपने आपको स्वत: ही रिलीव मानते हुये अपने नये स्थान पर जाकर ड्यूटी ज्वाईन कर तीन दिवस में पालना रिपोर्ट पेश नहीं करने को गंभीरता से लेते हुये उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस मामले में यहां की ईओ मनीषा यादव को अवगत कराने के बाद भी इसकी पालना नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन कार्मिकों को राजनीतिक दबाव में आकर आला अधिकारियों के आदेश को भी माना जा रहा है, जबकि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता अनिल कुमार गट्टानी व वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी की ओर से भी विभाग के आदेश की पालना नहीं करने को पूरी तरह से गलत ठहरा चुके है।