गर्मी को देखते हुए भीलवाड़ा जिला कारागृह में भेंट किए कूलर व पंखे

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। पद्मिनी क्लब अध्यक्षा कनकावती चंडालिया ने बताया कि जिला कारागृह में जिला कारागृह के अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ के सानिध्य में व पद्मनी क्लब की संरक्षिका स्नेह लता धारीवाल की अध्यक्षता में दो कूलर व पांच पंखे भेंट किए गए। पूर्व सभापति मधु जाजू ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी से परेशान एक घंटा रहना भी मुश्किल होता है। उस गर्मी से बचना अति आवश्यक होता है। उसी संदर्भ में क्लब के द्वारा सेवा कार्य करना ही अपना मुख्य उद्देश्य है।

क्लब की पूर्व अध्यक्षा कल्पना माहेश्वरी ने बताया कि क्लब समय-समय पर अपनी सेवा अवश्य देता रहेगा। इस अवसर पर क्लब की नीता शर्मा, सीमा सोमानी, हर्षा जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। डिप्टी जेलर साहब मुकेश झारोटिया ने आभार व्यक्त किया।