www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 14,15 मई को राज्यस्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आटून स्थित यूरो एकेडमी स्कूल में आयोजित की गई । जिसमे सम्पूर्ण राजस्थान के 10 जिलो के सैकड़ों बालक बालिकाओ ने हिस्सा लिया। दो दिन चले रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा की मनीषा लौहार ने चितोड़ गढ़ की अंजलि छिपा को 11-10,11-8,11-10,से हराकर टीम में अपना स्थान पक्का किया, बालिका डबल वर्ग में संतोष,टीना कुमावत ने साक्षी राजपूत, भावना ब्यावट को 11-7,11-10,11-8 को हराया ,बालिका वर्ग ट्रिपल में भीलवाड़ा की सोनम,कनिष्का, जनक, खुशी ने अजमेर की रिधिमा, खुशनुमा, कृतिका जैन,परी को 11-10,11-9,11-10 से हराकर अपना स्थान तय किया।
मिक्स डबल मुकाबले में संतोष राजपूत, केशव ने देवांश संस्कृति को 11-7,11-9,11-6,से हराया, बालक वर्ग सिंगल मुकाबले में भीलवाड़ा के हिमांशु ने जयपुर के केशव राठौड़ को रोमांचक मुकाबले में 11-10,11-10,11-8 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। डबल वर्ग के मुकाबले में अजमेर के अखिल प्रताप सिंह, आदर्श पाराशर ने भीलवाड़ा के संभव, रूद्र प्रताप सिंह नरुका, युवराज, यश वर्धन को 11-7,11-10,11-8 से हराया। बालक के ट्रिपल वर्ग में भीलवाड़ा के प्रथम माहेश्वरी, मानस्व, प्रमाण, आराध्य, अर्जुन,आदित ने उदयपुर के विठ्ठल, भावेश,विश्वजीत, अर्थव काबरा को 11-10,11-8,11-10,से हराया बालक वर्ग सुपर इवेंट में भीलवाड़ा के रुद्रांश सोमानी, प्रत्यक्ष सराफ, अनुराग पांचाल, अंश दाधीच, वंश लक्षकार, धनंजय जागा ने 11-8,11-6,11-8,11-8 से चितौड़ गढ़ के जय, प्रधुम्न, लोकेन्द्रसिंह, रमेश,दीपक,विजय को हराया।
बालिका वर्ग सुपर इवेंट में भीलवाड़ा की सान्वी बांगड़ ,चारवी झंवर, अदिति मूंदड़ा, अंशिका नेमिवाल, दिया रंगलानी, मनस्वी सिंह पंवार ने अजमेर की रचना, पूजा, निधि, कल्पना, अर्चना, अर्पणा को 11-7,11-6,11-6, 11-7,11-4से हराया। विजेता खिलाड़ियों को यूरो के डायरेक्टर सुनील बांगड़ ने मैडल पहनाकर समानित किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में से चयनित खिलाड़ियों का 7 दिन का प्रशिक्षण शिविर यूरो अकैडमी स्कूल भीलवाड़ा में लगाया जायेगा। जिसमे से चयनित खिलाड़ी भोपाल एलन सिटी में आयोजित 12 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।