प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के त्रयोदशी के अवसर पर शांतिलाल सुरेश कुमार, हरीश, ऋषभ ,राजेंद्र श्याम दिनेश पोरवाल, नाड़ी मोहल्ला वालो के सहयोग से ध्वजा अर्पण कर छप्पन भोग जिमाया गया। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतरमल डाड, कैलाश कोठारी, केदार जागेटिया, केदार गगरानी, सत्येंद्र बिरला, दीनदयाल मारू देवेंद्र सोमानी, ओम गटियानी सहित अन्य ट्रस्टी उपस्थित थे। छप्पन भोग के बाद महाआरती के तत्पश्चात भोग लगाया गया।