सांभरझील पालिका की लापरवाही से घरों के आगे नहीं बनी नालियां

जानकी विहार में बनायी गयी सीसी सड़क वार्ड के लोगों के लिये बनी दुखदायी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। जानकी विहार कॉलोनी में नगरपालिका की ओर से करीब ढाई माह पहले पुरानी सड़क को खोदकर बनायी गयी नयी सीसी सड़क अब यहां के वार्ड के लोगों के दुखदायी बनी हुयी है, इसका प्रमुख कारण यह सामने आया है कि सड़क बनाने के दौरान जिन लोगों के घरों के आगे पहले से ही पक्के चबूतरे बने हुये थे उन्हें इस आश्वासन के साथ तोड़ा गया था कि दाेनों साईड में नवीन नालियों का निर्माण करवा दिया जायेगा जिससे घरो से निकलने वाला व बारिश का पानी यहां पर जमा नहीं हो और लोगों को पहले से अधिक राहत मिल सके। 

लोगों को भरोसे में लेकर पालिका की ओर घरों के मुख्य द्वार के सामने बने चबूतरे तोड़ दिये गये, नाली निर्माण के लिये खुदाई कर डाली लेकिन ढाई माह के लम्बे इंतजार के बाद नाली बनने का लोगाें को सुख मिला और न ही सीसी सड़क निर्माण के दौरान उसमें पानी की तरावट के लिये बिछायी गयी बालू रेत आज तक हटायी गयी। एक तरफ तो नाली निर्माण नहीं होने से लोगों के घरों के आगे पानी जमा हो रहा हे तो दूसरी तरफ सड़क पर फैली बालू रेत लू के थपेड़ों के साथ घरों में उड़कर आ रही है। बताया जा रहा है कि इससे कुछ लोगों ने अपने घर में आने जाने के लिये दूसरी तरफ के रास्ते का गेट काम में ले रहे है। 

इस मामले में तरूण कुमार उपाध्याय व पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाश सैनी से बात करने पर बताया कि सड़क पर फैली मिट्टी को यहां से साफ करवाने व नाली के निर्माण के लिये अनेक बार पालिका प्रशासन का ध्यान दिलाया जा चुका है, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि इस वार्ड से नगरपालिका काे क्या दुश्मनी है। पालिका प्रशासन में जिसकी तूती बजती है उसका काम तो हो जाता है, बाकी आमजन दुख पाओ। दलालांे का राज होने से काम समय पर नहीं हो रहा है।