भीलवाडा में युवा संवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री लांबा ने किया संवाद

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। राज्य सरकार की मंशा है कि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग समाज और देश को आगे बढ़ाने में हो। इसके मद्देनजर नई युवा नीति तैयार की जा रही है। यह बात राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सीताराम लांबा ने मंगलवार को माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय सभागार में युवा बोर्ड द्वारा नवीन राज्य युवा नीति पर आयोजित संभाग स्तरीय एक दिवसीय परिसंवाद ‘‘युवा संवाद‘‘ कार्यक्रम के दौरान कही। लांबा ने ‘‘युवा संवाद‘‘ कार्यक्रम में संभाग के जिलों से आए करीब 200 युवाओं से सीधा संवाद किया। 

इससे पूर्व युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने युवा संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शैलजा उपमन्यु, पब्लिक प्रोसिक्यूटर कुणाल ओझा, जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, रोवर लीडर पयोद जोशी, पारूल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राजू जाट ने किया। (लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार हैं)