डीएलबी के निदेशक व विशिष्ट सचिव के आदेश को ईओ ने दबाये रखा

सांभर से फुलेरा नगरपालिका में ट्रांसफर के छह माह बाद भी बाबू नहीं हुआ रिलीव

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्वायत्त शासन विभाग के तत्कालीन निदेशक एवं विशिष्ट सचिव दीपक नन्दी की ओर से 9 मई 2021 को सांभर पालिका में कनिष्ठ सहायक के पद पर पदस्थापित कार्मिक गणेश शर्मा का नगरपालिका फुलेरा एवं फुलेरा में पदस्थापित बाबू रिषी बायत का सांभर नगरपालिका में किये गये स्थानान्तरण आदेश को अधिशाषी अधिकारी की ओर से छह माह से फाईलों में दबाये रखे जाने का रोचक मामला सामने आया है। कार्मिक पर ईओ व कुछ कथित राजनेताओं की मेहरबानी इस कदर बनी हुयी है डीएलबी डायरेक्टर के ट्रांसफर आॅर्डर की छह माह बीत जाने के बाद भी पालना नहीं हुयी है। 

ट्रांसफर के बाद स्वत: ही समझे कार्यमुक्त : स्वायत्त शासन विभाग के नये निदेशक हृदेश कुमार शर्मा की ओर प्रदेश की समस्त नगरपालिका को 22 अप्रेल 2022 काे आदेश जारी बताया था कि विभाग के ध्यान में आया है कि हाल ही में जारी हुये स्थानान्तरण आदेश की पालना में कार्मिकों की ओर से नवीन पदस्थापित स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, जो विभाग के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना है। साथ ही विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश प्रदान किये गये थे कि जिन कार्मिकों का स्थानान्तरण हो चुका है वे अपने आपको कार्यमुक्त समझे व कार्यमुक्त किये जाने की प्रतिक्षा न करते हुये अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर तीन दिवस में पालना रिपोर्ट से अवगत करायें अन्यथा कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में ऐसे कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस मामले में पालिका प्रशासन की ओर से बाबू के ट्रांसफर निरस्त के सम्बन्ध में कब आदेश जारी हुये समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

किसने क्या दिया जवाब

मुझे इसका पता है। मेरे अंदाज से शायद कैंसिल वैंसिल हो गया है, नहीं हुआ है तो कर देंगे रिलीव-मनीषा यादव, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका मण्डल सांभरझील

यदि आदेश कैंसिल नहीं हुआ है तो रिलीव करवा देंगे। बालकिशन जांगिड़, चेयरमैन, नगरपालिका सांभरझील

तत्कालीन ईओ की लापरवाही रही है, अब वर्तमान ईओ को चाहिये कि विभाग से जो आदेश प्राप्त हुये है तो कार्मिक को रिलीव करना ही चाहिये। नवलकिशोर सोनी, वाईस चेयरमैन, नगरपालिका सांभरझील

निश्चित रूप से लापरवाही है, विभाग के आदेश की पालना क्यों नहीं की गयी है, इस बारे में जानकारी ली जायेगी। अनिल कुमार गट्टानी, नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद, नगरपालिका सांभरझील