श्री पाश्र्वनाथ जैन नाकौड़ा मन्दिर पर धर्म ध्वजा चढाई

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर के सुवाणा कस्बे स्थित श्री पाश्र्वनाथ जैन नाकौड़ा मन्दिर के शिखर पर शुक्रवार को प्रातः 09.15 बजे शुभ मुहूर्त में सैकड़ो ग्रामवासियों की उपस्थिति में कोटडी निवासी भंवर लाल, सुशील कुमार, सुभाषचन्द्र, मोनू कुमार पोखरना की और से धर्म ध्वजा चढाई गई। जैन समाज सुवाणा के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने बताया कि जैठ कृष्णा पांचम दिनांक 23 मई 2019 गुरूवार को प्राचीन जैन मन्दिर का जिर्णोद्वार मुनि निपूर्ण रत्नसागर जी म.सा के निर्देशन में हुआ था। तब से प्रतिवर्ष जैठ कृष्णा पांचम के दिन मन्दिर के शिखर पर धर्म ध्वजा चढाई जाती है। 

वर्ष 2020 में भीलवाड़ा निवासी प्रताप सिंह, हनी कुमार बूलिया, वर्ष 2021 में सुरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार चपलोत निवासी सुवाणा की और से धर्म ध्वजा चढाई जा चुकी।

वही आगामी वर्ष 2023 में भीलवाड़ा निवासी शंकर लाल, नरेश कुमार नाहटा, वर्ष 2024 में नंदराय निवासी फतेह सिंह, देवेन्द्र सिंह चैधरी, वर्ष 2025 मे रविन्द्र कुमार चपलोत सुवाणा, वर्ष 2026 में सुशील कुमार जितेश कुमार चपलोत, वर्ष 2027 देवकीनंदन मोनू कुमार इटोदिया, वर्ष 2028 में रानी खेड़ा निवासी शंभू लाल अमित कुमार टुकलिया, वर्ष 2029 में शंभू सिंह राकेश कुमार सजंय कुमार खारीवाल, 2030 इंजिनियर भैरू लाल एडवोकेट राजेश चोधरी, 2031 में शंभू लाल अशोक कुमार महावीर बाबेल, 2032 में लालचन्द कमलेश कुमार चपलोत, 2033 में नवीन प्रवीण ढाबरिया निवासी भीलवाड़ा, 2034 में रमेश रवि कुमार खटवड निवासी भीलवाड़ा, वर्ष 2035 में गणपत लाल प्रकाश चन्द्र जय कुमार चपलोत एवं वर्ष 2036 में दौलत कुमार हर्षित कुमार पुनित कुमार चपलोत निवासी सुवाणा की और से धर्म ध्वजा चढाई जायेगी।

कार्यक्रम में प्रातः गाजे बाजे के साथ धर्म ध्वजा जुलूस के रूप में मन्दिर पहुुंची। जहां मन्दिर परिसर में स्थित भगवान श्री पाश्र्वनाथ, श्री नाकौडा भैरव देव, श्री पदमावती माता, तीन मंगल मुर्तियो, शिव परिवार, श्री बजरंग बली एवं माता तुलसी की पुजारी गोपाल साधू द्वारा पूजा अर्चना कर सभी देवी देवताओ को पंचमेवो से निर्मित केसरिया भोग चढाया गया। उसके पश्चात मन्दिर शिखर पर पहुंचकर पोखरना परिवार द्वारा धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना कर विधि विधान पूर्वक स्थापित की गई। इस दौरान कई कस्बो के श्रद्वालु उपस्थित थे।