सोमानी सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट नामित किये गये

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति दिनेश चंद्र सोमानी को सर्वोच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ ने सीनियर एडवोकेट नामित किया है। चित्तौडगढ जिले के कपासन कस्बे में जन्मे सोमानी सन 2001 में वकील कोटे से सीधे अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए। वकालत के दौरान सोमानी 1998 में जिला अभिभाषक संघ, भीलवाड़ा के अध्यक्ष भी रहे। सोमानी राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के पद से सन् 2018 में सेवानिवृत्त हुए तथा वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लोकपाल भी हैं। सोमानी के सीनियर एडवोकेट नामित होने से उनके मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।