भीलवाड़ा कलक्टर की जनसुनवाई में ग्रामीण नदारद


प्रकाश चपलोत जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के अन्तर्गत सुवाणा कस्बे स्थित पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान प्रचार प्रसार के अभाव में सुवाणा क्षेत्र के ग्रामीण नदारद रहे वही आला अधिकारी एवं सरकारी कर्मचारी एवं शिकायतों के साथ ग्रामीणों का इंतजार करते रहे। बाद में फोन करके तीन चार ग्रामीणों को बुलाकर गांव की छोटी मोटी समस्या बताई गई। वही ग्रामीणों का आरोप है कि जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के बारे में पूर्व में किसी को भी सूचना नहीं दी गई। और न ही समाचार पत्रों के माध्यम से जनसुनवाई के बारे में बताया गया। अचानक रखी इस जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, उपखंड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना कुछ देर तक तो बैठे रहे बाद में सरकारी योजनाओं की आपस में चर्चा कर जनसुनवाई समाप्त कर दी।