पंचायत की मनमानी के विरोध में सांकेतिक धरना शुरू

माधोवेणी नदी में कचरा डालने सहित कई समस्याओं से नाराज है ग्रामीण

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा जनहित के कार्यो में अनदेखी करने व मनमानी से कोरम के बिना प्रस्ताव विकास कार्य करने से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा व अन्य ने पंचायत परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना शुरू किया गया। ये धरना बादस्तूर मंगलवार को भी जारी रहा। 

जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्राम पंचायत में पिछले कई महीनों से जनहित के कार्य नहीं होने, ग्राम विकास अधिकारी के पंचायत में नही बैठने, माधोवेणी नदी बहाव क्षेत्र में निरंतर कचरा डालने, तत्कालीन सरपंचों के कार्यकाल से विचाराधीन चल रही करीब 800 पट्टा पत्रावलियों का निस्तारण नही करने, पुराने पट्टो का नवीनीकरण नही करने, कस्बे के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कई मांगो को लेकर धरना शुरू हुआ जो की लगातार चल रहा हैं।

धरने पर बैठे संपूर्णानंद शर्मा ने बताया कि तत्कालीन उप तहसीलदार मनोहरपुर एवं थानाधिकारी द्वारा पंचायत प्रसाशन व सरपंच को साथ लेकर बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक मनोहरपुर तक छोटे-मोटे अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया था। जिनको आज तक नहीं हटाया गया। नगरपालिका के समय व पूर्व सरपंचों के कार्यकाल में हुए समस्त कार्यो के लेखों-झोखा का रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन भी नहीं किया गया। उन्होंने पंचायत परिसर में एनएचआई की अवाप्त भूमि पर अतिक्रमण करते हुए सीसी ब्लॉक डालकर एवं टेन शेड लगाकर क़रीब 4.95  लाख की राशि का दुरुपयोग करने व पंचायत द्वारा कोरम में प्रस्ताव लिए बिना ही पूर्व सरपंच के कार्यकाल में बनी सड़को को मियाद पूरी होने से पूर्व ही उखाड़कर नई सड़क बनाने का आरोप भी लगाया। 

धरना दे रहे लोगो ने मांग की हैं कि उच्च अधिकारी मामले को गम्भीरता से लेते हुए समस्याओ समाधान करे तब तक समस्याओ का समाधान नही किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। 

धरने में पूर्व वार्ड पंच धोलूराम गिराटी, महिपाल गुर्जर, मोहसिम खान, निर्मल मुदगल, अक्षय व्यास, मनीष आत्रेय, रोहित गुर्जर, मुकेश कुलदीप, निर्मल मुदगल,सहित कई ग्रामीण शामिल हुए।

3 दिन बाद मांगो पर नहीं बनी सहमति तो होगा अनशन

सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि तीन दिन तक मांगे नही मानी तो आमरण अनशन किया जाएगा।

इनको दी थी धरने की सूचना

सामाजिक कार्यकर्ता शर्मा ने बताया कि सांकेतिक धरने की सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर, एसडीएम शाहपुरा, विकास अधिकारी, थानाधिकारी मनोहरपुर मौखिक एवं लिखित में अवगत कराकर तीन दिवस में समस्याओ का निस्तारण नही होने पर सांकेतिक धरने की चेतवानी दी थी।इसके बाद भी प्रसाशन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।

क्या कहती है सरपंच

मनोहरपुर सरपंच श्रीमती  सुनीता प्रजापत का कहना है कि धरनार्थियों की मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। पट्टा पत्रवालियों का मौका देखकर पात्र व्यक्तियों को पट्टा दिया जाएगा। कुछ समस्याएं उच्च अधिकारियों से सबंधित है जिनके बारे में अधिकारियों को लिखित में अवगत करवाकर समस्या के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

क्या कहते है विकास अधिकारी

शाहपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र मीना का कहना है कि मुझे धरने के बारे में कोई जानकारी नही है। मामले की जानकारी की जाएगी।