राजस्थान हज ट्रेनर्स के पांच दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प सम्पन्न

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। हज यात्रियों ने सीखें उमरा व हज के अरकान ओर मदीना मुनव्वारा में कि जाने वाली इबादत ओर ज़ियारतगाहों के बारे में जाना, सफर में काम आने वाली दुआएं भी याद करवाई गई।

राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिये राजस्थान हज ट्रेनर्स कि ओर से पांच दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत 16 मई को मस्जिद अज़िज़ुल्ला रामगंज बाजार कांटियो के खुर्रे के नीचे मरकज़ के आगे शुरू किया था जो आज 20 मई को सफलता के साथ पूरा हुआ।

हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया की इस कैम्प में जयपुर जिले के आलावा नागोर, सीकर, झुंझनू, सवाईमाधोपुर, बीकानेर आदि जिले के हज यात्रियों ने शिरकत कर हज के अरकान सीखे। आलिमों के द्वारा कुरान व हदीस के हवाले से खाना ए काबा कि अहमियत और सफर की अहमियत उमरा करने का तरीका एहराम कि एहमियत और उस कीपाबंदीयों के बारे बताया।

हाजी शाहिद मौहम्मद ओर हज ट्रेनर्स हाजी मोहम्मद साबिर हाजी मोहम्मद अशफाक नकवी हाजी मोहम्मद क़मर हाजी अबदुल अज़ीज़ हाजी नफिस आदी के द्वारा हज यात्रियों को रोज़ाना सफर कि दुआओं को याद कराया गया ओर इस केम्प मे आये हज यात्रियों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिए व उनके सफर मे आने वाली परेशानियों से बचने का तरीका बताया।