www.daylife.page
जयपुर । राजस्थान सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिला दौसा के उपखण्ड दौसा का पुनर्गठन करते हुए नवीन उपखण्ड कार्यालय सैंथल जिला दौसा का सृजन किया गया है।
विशिष्ठ शासन सचिव राजस्व (ग्रुप-1) विभाग विश्राम मीणा की ओर से इस सम्बंध में जारी इस अधिसूचना के अनुसार नव सृजित उपखण्ड कार्यालय सैंथल के क्षेत्राधिकार में भू.अभिलेख निरीक्षक वृत सैंथल, बापी व कुण्डल को शामिल किया गया है। इसी तरह पटवार मण्डल सैंथल, काबलेश्वर, तीतरवाडा कलां, बिशनपुरा, बापी, बोरोदा,बीनवाला,कुण्डल,सिण्डोली बदोली,कालोता एवं कालीपहाड़ी भी नव सृजित उपखण्ड कार्यालय सैंथल के क्षेत्राधिकार में रहेंगे।