नई दिल्ली। टॉप्स, प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड, ने हाल ही में करीना कपूर खान को पिकल्स और सॉस श्रेणी में अपनी प्रभावशाली मौजूदगी को और मजबूती देने के लिए हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान को कंपनी के उपरोक्त प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
टीयर 1 और टियर 2 शहरों में टॉप्स की शोध टीम की ओर से किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि लोगों का उन एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की तरफ रुझान होता है जिसमें उन्हें “विविधता” और “सुविधा” मिले और इसके साथ ही जो “स्वाद” और “विश्वास” के मानकों पे भी खरे उतरते हों । इस सर्वे से प्रेरित होकर TOPS ने अपने पिकल्स और सॉसेस की नवीन और विशिष्ठ रेंज को मार्किट में लॉन्च की है।
TOPS ब्रांड का करीना कपूर को बतौर सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसेडर अपने प्रचार अभियान में शामिल करने का लक्ष्य बाजार में उपभोक्ताओं से अपने जुड़ाव को और मजबूती देना है। उपभोक्ताओं के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए कंपनी ने करीना, जो की इंडस्ट्री की एक प्रतिष्ठित एवं दिग्गज अभिनेत्री हैं और TOPS ब्रांड की विचारधारा को प्रभावशाली रूप से दर्शाने में सक्षम हैं, को भारत में अपने ब्रांड का चेहरा बनाकर इस कैंपेन में शामिल किया है।
इस साझेदारी से उत्साहित TOPS के वाईस-चेयरमैन, डॉ॰ नितिन सेठ का कहना है कि “करीना के साथ साझेदारी ऐसे समय हुई है, जब कंपनी पिकल्स और सॉस की नई रेंज लॉन्च कर रही है । करीना के व्यक्तित्व में उत्साह और दृढ़ संकल्प झलकता है। वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो की TOPS के पिकल्स और सॉस की नई रेंज के उत्कृष्ट ब्रांड मानकों से काफी मेल खाती हैं। TOPS के पिकल्स उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इनसे ऐसा स्वाद मिलता है कि खाने वालों को अपनी उंगलियां चाटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। TOPS के इसी शानदार स्वाद एवं विश्वशनीय उत्पादों ने ब्रांड को न सिर्फ भारत अपितु दुनिया भर में जाना-माना नाम बना दिया है। ब्रांड ने अपनी मौजूदा रेंज में पिकल्स और सॉस की श्रेणी में कई नए वैरिएंट्स जोड़े हैं जो की विभिन्न क्षेत्रों में पसंद करे गए स्वाद एवं फ्लेवर्स पर आधारित हैं। डेला, मशरूम, करेला इत्यादि, पिकल्स की नयी रेंज के कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो की निश्चित रूप से हर प्रकार के भोजन को जायकेदार बना देती हैं।
ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने को लेकर उत्साहित करीना ने यह कहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया कि "टॉप्स के साथ जुड़कर वास्तव में खुशी हो रही है क्योंकि यह मेरे पसंदीदा ब्रांडों में से एक है।"
इस नयी रेंज के लांच के साथ TOPS पिकल्स के वैरिएंट्स की कुल संख्या 51 हो गई है। “अब पूरे 51 फ्लेवर्स में”की पंचलाइन के साथ अलग-अलग विजुअल माध्यम पर यह ऐड कैंपेन जल्द ही नज़र आएगा। इस कैंपेन में करीना को अलग-अलग तरह के पिकल्स का स्वाद चखते हुए देखा जाएगा, जिससे निश्चित रूप से पिकल्स के दिलकश स्वाद की कल्पना कर लोगों के मुँह में पानी आ जाएगा।
TOPS के पास सॉसेस और केचप के लिए एक मास्टर स्ट्रोक है, क्योंकि इसे ‘सॉसेस के सबसे विविध रेंज’ पेश करने वाले ब्रांड के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। TOPS ब्रांड के विविध फ्लेवर्स की ही तरह करीना ने भी बॉलीवुड में विभिन्न किस्म के रोल निभाए हैं।TOPS के सॉस का प्रयोग न सिर्फ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का ज़ायका बढ़ाने के लिए किया जाता है बल्कि इन्हे खाना पकाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। करीना और ‘TOPS’ के पिकल्स एवं सॉसेस के विस्तृत रेंज की ये 'साझेदारी', निश्चित रूप से TOPS को अपने सेग्मेंट में लीडर के रूप में स्थापित करने का काम करेगी।
इस विज्ञापन की परिकल्पना लियो बर्नेट ने की है। जल्द ही रिलीज होने वाली सॉसेस की ऐड में, करीना को लज़ीज़ दही-भल्ला, पास्ता, शेज़वान फ्राइड राइस और नूडल्स जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाने में TOPS की नई रेंज के सॉसेस का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकेगा।
TOPS के विषय में:
TOPS - जी. डी. फूड्स मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक प्रमुख फूड प्रोसेसिंग ब्रांड है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
वर्ष 1984 में केवल एक प्रोडक्ट् नूडल्स के पोर्टफोलियो के साथ कंपनी का आरम्भ हुआ था। आज मार्केट में ब्रांड के 19 प्रॉडक्ट्स की रेंज मौजूद है, जिसमें अचार, टोमैटो केचप, सॉसेस, जैम्स, कोर्नफ्लेक्स, नूडल्स, सेवइयां, कुलिनरी सॉस रेंज, 'रेडी टू कुक' इंस्टेंट मिक्सेस, कॉर्नफ्लॉवर, बेकिंग पाउडर, कस्टर्ड, जेली और ड्रिंकिंग चॉकलेट आदि शामिल है।
भारतीय मार्केट में TOPS ब्रांड ने किराना स्टोर्स, मॉडर्न ट्रेड, होरेका (होटल, रेस्त्राँ और कैटरिंग) और सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में एक मजबूत पहचान बनाई है एवं अपने लगभग ४ दशकों के सफर में ने कई पुरस्कार जीते हैं और उपभोगताओं का विश्वास एवं सराहना भी अर्जित की है। इस ब्रांड को न केवल भारत में, बल्कि विश्व के ६ महाद्वीपों के ३० देशों में सराहा जाता है।