तैयार फसल में लगी आग से किसान के अरमानों पर फिरा पानी

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले खोरा लड़खानी गांव निवासी एक किसान के अरमानों पर पानी तब फिर गया, जब खून पसीने से तैयार की हुई कटाई कटाई फसल में आग लगने से चारा सहित करीब 3 लाख  का अनाज भी जलकर राख हो गया। आगजनी की है दास्तां खोरा लड़खानी निवासी नंद बिहारी जाट ने रौंदे हुए गले से बताया कि उनका खेत आमलोदा के चेच्यावाला गांव में स्थित है। जहां करीब आठ नौ बीघा के खेत में तैयार हुई गेहूं की फसल का लान इकट्ठा किया हुआ था कि अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे पशुओं का चारा व अनाज जलकर राख हो गया। 

आग लगने से करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया। आज की सूचना पर मनोहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका रिपोर्ट तैयार की। वही आग की जानकारी पर खेत में मौके पर पहुंचकर पटवारी व सरपंच ने रिपोर्ट तैयार की व सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उक्त मामले की मनोहपुर थाने में नंद बिहारी जाट के पुत्र सीताराम चौधरी ने आगजनी होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराइ है। इस पर पुलिस ने रपट दर्ज कर आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। दमकल के पहुंचने से पहले सब कुछ जलकर हुआ खाक। आगजनी की सूचना पर विराट नगर से मौके पर दमकल भी आई। लेकिन दमकल आग पर काबू बाती उससे पहले खेत में पड़ा पूरा चारा व अनाज जलकर खाक हो चुका था।