परीक्षा सेन्टर मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने दिये जांच के आदेश

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के अगरपुरा ग्राम स्थित राजकीय विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढने वाले बच्चों के परीक्षा सेन्टर को बन्द कर 08 किलोमीटर दुर सेन्टर करने के मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहमाराम चोधरी ने जांच कराने को कहा है। चौधरी ने बताया कि जिस किसी भी अधिकारी की गलती से वर्षो से चल रहा यह परीक्षा सेन्टर बन्द हो गया, उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। विदित रहे कि अगरपुरा स्थित राजकीय वि़द्यालय में कक्षा 05 में पढने वाले दर्जनों छात्र परीक्षा देने के लिये प्रतिदिन 08 किलोमीटर पैदल हलेड ग्राम स्थित राजकीय विद्यालय जा रहे है जबकि अगरपुरा विद्यालय से मात्र 03 किलोमीटर दूर सुवाणा स्थित राजकीय विद्यालय है। जहां आने जाने के लिए हर समय (ऑटो) साधन उपलब्ध है।