एडीजे ने वाटर कूलर का लोकापर्ण कर भामाशाह का सम्मान किया

न्यायालय परिसर में सभी को मिलेगा शीतल जल

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। बार एसोसिएशन के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता रामधन सारण की ओर से भीषण गर्मी के मद्दनेजर यहां के अधिवक्ताओं, न्यायालय स्टाफ एवं आने वाले पक्षकारों को शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वेच्छा से न्यायालय परिसर में एक बड़ा वाटर कूलर भेंट किया, जिसका अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा ने सिविल न्यायाधीश राहुल कुमार शर्मा व अधिवक्ताओं व सहायक अधिवक्ताओं की मौजूदगी में फीता काटकर इसका लोकापर्ण किया। 

इस मौके पर भामाशाह के रूप में एडवोकेट सारण काे एडीजे शर्मा ने साफा पहनाया व पुष्पहार पहनाकर उनका जोरदार अभिनन्दन किया। अभिभाषक समिति की तरफ से स्मृति स्वरुप उन्हें मोमेण्टाे भी भेंट किया गया। 

इस बार के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह खंगारोत, महासचिव सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, कोषाध्यक्ष योगेश शुक्ला के अलवा अधिवक्ताओं में त्रिलोक चंद डांगरा, अवधेश कुमार पारीक, शेख शमीमउल हक, रूपनारायण कुमावत, हेमराज कुमावत, अताउल्लाह खान, रतननान चौधरी, मोहन वर्मा, राजेन्द्र चोपड़ा, श्रवण जाखड़, ललित शर्मा, लालचंद कुमावत, श्यामसुंदर पारीक, गिरीशचन्द्र नागु, लक्ष्मण सिंह खंगारोत, बृजेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश पारीक, तेजपाल प्रजापत, प्रकाश माचीवाल, राहुल वीर गुर्जर, कालूसिंह खंगारोत, सुरेन्द्र परिहार, शिवराज सिंह राठौड़, शोहरत अली, बेणीगोपाल बागडा, मुकेश अजमेरा, कौमल चावला, पूजा सांभरिया, अभिलाषा स्वामी सहित अनेक की मौजूदगी रही।