एसडीएम प्रकाशचन्द रैगर ने की भूरी-भूरी प्रशंसा
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। डाॅ. जगदीश नारायण व राजेश जाजू द्वारा अपने माता पिता की पुण्यस्मृति में दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाकर स्कूल प्रशासन को भेंट करने के उपलक्ष में उनका जोरदार अभिनन्दन किया गया। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण पर करीब दो लाख रूपये खर्च हुये है। इस स्कूल में माना जा रहा है कि यह अभी तक की सबसे बड़ी भेंट किसी भामाशाह की ओर से खुद की स्वेच्छा से दी गयी है। इस स्कूल में पढ़ने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों को इसका प्रत्यक्ष रूप से फायदा मिलेगा। इससे पहले यह व्यवस्था यहां पर नहीं थी, लेकिन उक्त भामाशाहों से स्कूल प्रशासन की ओर से आग्रह कर इस कमी को दूर करवाये जाने का खास अनुरोध किया गया था। बता दें कि सांभर निवासी डाॅ. जाजू वर्तमान में इंग्लेण्ड में अपनी सेवायें दे रहे है। स्कूल में इस पार्क बनने के बाद बच्चे अब खेल का आनन्द भी ले सकेंगे और उनका शारीरिक विकास भी तेजी से बढेगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द रैगर ने फीता काटकर बाल उद्यान का उद्धघाटन किया।
भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. महेश वर्मा, गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या उर्मिला वर्मा, नगर कांग्रेस एरिया कमेटी के महामंत्री नाथूलाल गट्टानी, आरएसएस के मनीष सूंठवाल, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, बृजकिशोर शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, श्रीजी विहार निवासी सुशील गट्टानी, एनएसयूआई के पदाधिकारी ललित मांधना, अमित शर्मा, मुंशी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मांधना, संजय मांधना, लवण व्यवसायी संजय तोषनीवाल, व्याख्याता प्रतिभा सैनी, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष कमल शुक्ला, सहित अनेक गणमान्य लोगों व स्कूल स्टॉफ की मौजूदगी रही। प्रधानाचार्य टीकमचन्द मालाकार भामाशाह परिवार व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।